ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार ग्वालियर में सामने आते जा रहे हैं. ग्वालियर में आज कोरोना के 7 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें चार मरीज डबरा तहसील के रहने वाले हैं और तीन बैहठ गांव के रहने वाले हैं. ग्वालियर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 64 पहुंच गई है. जिसमें से 22 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं.
ग्वालियर में रविवार को 483 मरीजों की जांच रिपोर्ट आई है. जिनमें सात मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और अभी तक जिले में 8 हजार 400 सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 66 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.