ग्वालियर। एग्रीकल्चर कॉलेज में पदस्थ सीनियर साइंटिस्ट को अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर अगवा करने की धमकी दी है. जिसकी शिकायत साइंटिस्ट शोभना गुप्ता और उनके पति ने थाने में पहुंचकर पुलिस से की. वहीं पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महल गांव निवासी डॉ.शोभना गुप्ता एग्रीकल्चर कॉलेज में सीनियर साइंटिस्ट के पद पर पदस्थ है. रविवार शाम शोभना गुप्ता के पास करीब 7 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन कॉल आया. फोन पर बात कर रहे अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग नाम लेते हुए शोभना गुप्ता को धमकाते हुए अगवा करने की धमकी दे रहा था. जिसकी रिकॉर्डिंग शोभना ने मोबाइल में कर ली थी. जिसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग सुनाते हुए मामले की शिकायत की. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.