ग्वालियर। कोरोना वैक्सीनशन का आज दूसरा चरण शुरू हो चुका है. इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र और 45 साल से ऊपर गंभीर बीमारी वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए जिले में सरकारी अस्पतालों में 5 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है. वहीं शहर के 4 निजी अस्पतालों में लोगों को टीके लगवाने के लिए 250 रुपये देने होंगे. बता दें कि जिले में 60 साल से ऊपर तीन लाख बुजुर्गों को यह टीके लगाए जाएंगे. साथ ही जिन हेल्थ वर्करों को पहला टीका लग चुका है. वह भी आज से दूसरा टीका लगवा सकते हैं.
इन केंद्रों पर होगा टीकाकरण
जिले में सरकारी अस्पतालों में 5 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां मुफ्त में टीका लगाया जा रहा है. वहीं शहर के 4 निजी अस्पतालों में लोगों को टीके लगवाने के लिए 250 रुपये देने होंगे. सरकारी अस्पतालों में जेएएच अस्पताल, जिला अस्पताल मुरार, सिविल अस्पताल हजीरा और सिविल अस्पताल डाबरा में निशुल्क टीकाकरण होगा.
शहर के निजी अस्पतालों में 250 रुपए में मिलेगा पहला डोज
शहर के बिरला के आरोग्यधाम, अग्रवाल अस्पताल, अपोलो और कल्याण अस्पताल में टीकाकरण की सुविधा भी रखी गई है, यहां पर गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 से 59 वर्ष व बुजुर्गों को अपना कोविन एप पर पंजीयन करवाना होगा, जिसके बाद वह टीका लगवा सकते है.