ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच जिला कलेक्ट्रेट में कई जगह थर्मल स्क्रीनिंग मशीन लगाई गई है. जिससे कलेक्ट्रेट में आने वाले कर्मचारी अधिकारी और बाहरी लोग अपने शरीर का तापमान चेक कर सकें.
साथ ही कलेक्ट्रेट में चिकित्सकों की एक टीम भी स्थापित की गई है. जो किसी की भी तबीयत खराब होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेजने की कार्रवाई करेगी. कलेक्ट्रेट में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने आवेदन लेकर आते हैं और वह जिलाधीश से लेकर एडीएम, एसडीएम और राजस्व के अधिकारियों से मिलते हैं.
आपको बता दें कि दूर से ही यह मशीन शरीर का तापमान बता देगी, 100 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर कलेक्ट्रेट में मौजूद डॉक्टर संबंधित को उचित उपचार की सलाह देकर रवाना कर देंगे. ग्वालियर कलेक्ट्रेट में रोजाना सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी और बाहरी लोग अपने काम के संबंध में आते हैं.
रोजाना आने वाले कर्मचारियों को भी अपना तापमान नियमित रिकॉर्ड करने का निर्देश दिया गया है. यदि किसी का तापमान 100 से ज्यादा पाया जाता है तो उसे इलाज के लिए भेजा जाता है.