ग्वालियर। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बेशरम के फूल भेंट किए जाने के बाद प्रदेश में एक बार फिर से सियासत गर्मा गई है. सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थकों ने NSUI के प्रदेश पदाधिकारी सचिन द्विवेदी और उनके समर्थकों का पुतला दहन किया. इस दौरान NSUI के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.
बीजेपी का NSUI पर 'पलटवार'
सिंधिया समर्थक नमन भटेले ने कहा, 'NSUI को पुतला ही जलाना है तो चुनाव के वक्त ग्वालियर-चंबल संभाग की याद करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का पुतला दहन करना चाहिए. बेशरम के फूल की माला भी उन्हीं को पहनानी चाहिए. सिंधिया तो लगातार ग्वालियर-चंबल अंचल के लोगों के संपर्क में रहे हैं. इससे पहले भी वह कलेक्ट्रेट में सीएम के साथ बैठक कर चुके हैं. ऐसे में बेशरम के फूलों के हकदार कांग्रेस के ही नेता हैं, ना कि बीजेपी के नेता'.
NSUI ने भेंट किए थे बेशरम के फूल
आपको बता दें, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के ग्वालियर दौरे पर थे. इस दौरान NSUI के कुछ नेताओं ने विरोध में सिंधिया को बेशरम के फूल भेंट किए थे. इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा दी थी. जिसके बाद पुलिस ने NSUI के करीब 10 नेताओं पर आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था.