ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों का काम केवल आरोप लगाना है. और इन्हें जनता हर चुनाव में इन आरोपों का जवाब दे रहा है.
सिंधिया के सामने कांग्रेस विधायक दंडवत: सतीश सिकरवार ने मंच पर चढ़कर ज्योतिरादित्य के छुए पैर
कभी सरकार, कभी हिंदू पर आरोप- सिंधिया
ग्वालियर दौरे के दारौन केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका काम ही है आरोप लगाना. दरअसल कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर ओमीक्रोन के मरीजों को लेकर जानकारी छिपाने का आरोप (Kamal Nath statement on MP Omicron) लगाया है, जिसपर सिंधिया ने कहा कि आरोप लगाना उनका काम है. वहीं दिग्गी राजा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कभी सरकार पर आरोप लगाते हैं, कभी हिंदू पर लगाते हैं, कभी हिंदू धर्म पर लगाते हैं. कांग्रेस को बार-बार जवाब जनता ने दिया है. आगे भी देती रहेगी. गौरतलब है कि अभी हाल में ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर आ पूरे देश और प्रदेश में सियासत गरमाई हुई है. दिग्विजय सिंह ने वीर सावरकर की किताब का हवाला देते हुए कहा है कि गौ मांस खाना गलत नहीं हैं और गाय माता नहीं है (Digvijay controversial statement on Savkar).
दो दिवसीय दौरे पर सिंधिया
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं. इस दौरान वो शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते नजर आएं.