ग्वालियर। शहर के चंदनपुरा में रहने वाले एक दंपति ने अपने इकलौते बेटे को खोने के बाद एसपी से इच्छा मृत्यु की मांग की है. दंपति का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस के लिए उनके मासूम बच्चे को इतना प्रताड़ित किया कि उसने दुखी होकर फांसी लगा ली.
मृतक बच्चे के पिता दीपेंद्र तोमर का कहना है कि उनका बेटा अमन ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल में पड़ता था. उसकी फीस की कुछ राशि शेष रह गई थी, जिसके चलते उसे स्कूल प्रबंधन ने कई बार प्रताड़ित किया. 31 जनवरी को दिन भर स्कूल के बाहर भी खड़ा कर दिया. इसके बाद 1 फरवरी को 10 हजार रुपए जमा भी कर दिए गए, इसके बावजूद शेष 7 हजार 400 रुपए के लिए 2 फरवरी को उनके बेटे को फिर से परेशान किया गया. इस वजह से घर आकर उनके इकलौते बेटे अमन ने फांसी लगा ली.
अब इकलौते बेटे को खोने के बाद परिजनों ने एसपी से मांग की है कि स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं किया जाता तो उन्हें सामूहिक रूप से इच्छा मृत्यु की अनुमति दे दी जाए. वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में संबंधित सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं. बयान हो जाने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.