ग्वालियर। भले ही बीजेपी के दिग्गज नेता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इस समय ग्वालियर में बगावत के सुर साफ दिखाई दे रहे हैं. 2018 में ग्वालियर पूर्व विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी रहे सतीश सिंह सिकरवार के कांग्रेस में शामिल होने की संभावनाएं तेज हो चुकी हैं. वह आज भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं और संभावना जताई जा रही है कि कल सुबह पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे.
फिलहाल बीजेपी नेता सतीश सिंह सिकरवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह सभी सोशल मीडिया पर अफवाएं चल रही हैं और अभी चर्चाओं का दौर है, जो कुछ भी होगा वह सब आपके सामने आ जाएगा. आज बीजेपी नेता सतीश सिंह सिकरवार के निवास पर भी कांग्रेस के नेता बैठे हुए थे. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अलबेल घुरैया ने सतीश सिंह सिकरवार से मुलाकात भी की.
सूत्रों के अनुसार सतीश सिंह सिकरवार लगभग 500 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि बताया जा रहा है वह बीजेपी से लगातार नाराज चल रहे हैं और इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि आगामी उपचुनाव में कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल को पार्टी टिकट दे रही है.
बीजेपी से तीन बार के पार्षद रहे सतीश लगातार क्षेत्र में सक्रिय नेता हैं. इस वजह से पार्टी के द्वारा टिकट न मिलने के कारण वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. वहीं घर पर उनसे मुलाकात करने आए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव घुरैया ने कहा कि सतीश सिकरवार से लगातार कांग्रेस पार्टी संपर्क कर रही है और जल्दी तीन-चार दिन में इसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे, क्योंकि सतीश सिकरवार एक जुझारू नेता हैं और कांग्रेस पार्टी को ऐसे नेताओं की आवश्यकता है.