ग्वालियर। ग्वालियर में सफाई कर्मियों की हड़ताल को अब भीम आर्मी ने भी अपना समर्थन दे दिया है. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों का आरोप है कि नगर निगम कमिश्नर उनके साथ हाथापाई करने और झूठी FIR लिखाने पर उतारू हो गए हैं. नगर निगम के करीब तीन हजार से ज्यादा कर्मचारी ठेका प्रथा खत्म करने और आउट सोर्स कंपनियों के कर्मचारियों को नियमित करने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से पगार भी नहीं मिली है. पहले इन कर्मचारियों की हड़ताल में स्थाई सफाईकर्मी भी शामिल थे, लेकिन उन्हें 1 महीने की तनखा मिलने के बाद उन्होंने खुद को हड़ताल से अपने आप को अलग कर लिया है.
बदहाल हो रहे हालात
सफाई कर्मियों का कहना है कि उनकी मांगों पर नगर निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. इधर सफाईकर्मियों की लगातार हड़ताल से पांचवें दिन भी शहर से कचरा नहीं उठा है. कुछ स्थाई कर्मचारियों को 1 महीने की पगार देने के बाद निगम प्रशासन ने कुछ स्थानों से कचरा हटाया है. लेकिन बाजारों में स्थिति अब और ज्यादा बदहाल होती जा रही है.
पढ़ें- उज्जैन: केक काटकर मनाया गया 87 साल के इंजन का बर्थडे
भीम आर्मी ने किया समर्थन
वहीं कुछ स्थानों पर सफाई कर्मियों द्वारा कचरा फेंके जाने की भी शिकायतें मिली है. लेकिन सफाई कर्मी इससे इंकार कर रहे हैं. भीम आर्मी ने महाराज बाड़े पर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया है. उनका कहना है कि जहां भी शोषित और वंचित वर्ग के हकों पर कुठाराघात की बात सामने आएगी, वो उनका समर्थन करने हर स्तर पर जाएंगे.
नगर निगम कमीश्नर पर आरोप
सफाई कर्मियों ने भी नगर निगम कमिश्नर संदीप माकिन पर आरोप लगाया है. उनका कहना कि उन्होंने पड़ाव थाने के पास में उनके साथ अभद्रता की है. और जबरन FIR लिखाने की धमकी भी दी है.