ग्वालियर। मिठाई में मिलावट की आशंका को देखते हुए ग्वालियर संभाग आयुक्त ने गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूलों और संस्थानों में सांची के पेड़े बांटने का आदेश जारी किया है. आदेश में पेड़े प्राप्त करने वाली सेंटो की सूची भी जारी की है.आदेश में कहा गया है कि अब तक मिठाई बांटी जाती थी जो अमानक स्तर पर होने के कारण बच्चों को बीमार भी कर देती थी.इसलिए वह सांची दुग्ध संघ से शुद्ध मीठा ही खरीदें.
वहीं ग्वालियर सांची दुग्ध संघ के पास डिमांड पहुंचनी भी शुरू हो गई है. दुग्ध संघ का कहना है कि इससे पहले भी कुछ निजी और सरकारी स्कूल पेड़े लेते थे.जिस तरीके से सरकारी आदेश जारी हुआ है. उन्हें उम्मीद है कि 5 टन पेड़े स्कूल और संस्थानों में बांटे जाएंगे, लाल सांची दुग्ध संघ को लगभग 3200 किलो पेड़े का ऑर्डर मिल चुका है.
सांची के ये पेड़े ग्वालियर के आसपास के सभी जिलों में उपलब्ध कराए जाएंगे.सांची दुग्ध संघ के सीईओ एसएस अली का कहना है कि सांची के प्लांट में पेड़े अत्याधुनिक मशीनों से पहले तैयार किए जाते हैं. इसमें किसी भी प्रकार के हाथ नहीं लगते हैं. इसलिए हाइजेनिक होते हैं, इसके साथ ही शुद्ध दूध से तैयार किए जाते हैं.जबकि बाजार में मिलने वाली मिठाई से मिलावट की आशंका रहती है यदि अधिक मिलावट भी तो बच्चे बीमार भी पड़ सकते हैं.