ग्वालियर। जिन गाड़़ियों की वजह से शहर में प्रदूषण हो रहा उनके खिलाफ आरटीओं ने अभियान चलाया है. जिसके चलते शहर में ज्यादा प्रदूषण फैला रही गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है. जबकि वाहन चालकों को हिदायत देकर सात दिन में अपनी गाड़ियां ठीक करवाने का समय दिया जा रहा है.
आरटीओ चेकिंग करने के दौरान 10 में से 6 गाड़ियां ऐसी मिल रही है जो कि मानक स्तर से ज्यादा प्रदूषण फैला रही हैं. इन गाड़ियों के फिटनेस कैंसिल कर दिए गए है. जबकि निर्देश दिए गए है की भविष्य में चेकिंग के दौरान गाड़ियां प्रदूषण फैलाते पकड़ी गई तो उनका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा.