ग्वालियर। शहर के रेलवे यार्ड में खड़ी एसी ट्रेनों के कोच से चोरी हुई बैटरी को खरीदने वाले एक बर्तन कारोबारी को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है, जिसकी दुकान से 3 बैटरी बरामद की गई है.
बता दें कि कुछ दिनों से रेलवे यार्ड में खड़ी ट्रेनों से लगातार बैटरी चोरी की वारदातें सामने आ रहीं थीं, जिसके बाद आरपीएफ ने मामले में संज्ञान लेते हुए मुखबिर का जाल बिछाया. जिसमें पता चला कि चोरी की बैटरी एक बर्तन कारोबारी की दुकान में है.
आरपीएफ थाना प्रभारी आनंद पांडे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने के बाद बर्तन कारोबारी सोनू गोयल की दुकान में छापेमार कार्रवाई की गई. यहां से चोरी की बैटरी बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.