ग्वालियर। गिजोर्रा थाना क्षेत्र के किटोरा गांव में देर रात एक घर में घुसे हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट से पहले आरोपियों ने घर में सो रही महिला को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया. आरोपी नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए. वहीं जब महिला चिल्लाई तो महिला को घर के पास बने कुएं में आरोपियों ने फेंक दिया.
- महिला को कुएं में फेंककर फरार
किटोरा गांव में देर रात अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पिड़िता महिला के मुताबिक, बदमाशों ने रात में घर का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खुलते ही बदमाशों ने महिला को बंदूक से डराया. बदमाशों ने महिला के बच्चे को मारने की धमकी भी दी. घर में लाखों का सामान लूट लिया. महिला ने बचने के लिए चिल्लाया तो बदमाशों ने महिला को कूंए में फेककर फरार हो गए.
सुबह दूसरे कमरे में सो रहे परिजनों को लूट की घटना की जानकारी लगी. परिजनों महिला प्रीति को ढूंढने का प्रयास किया, तो प्रीति घर के पास कुएं में मिली. घटना की सूचना मिलने पर गिजोर्रा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने महिला को डबरा के सिविल अस्पताल इलाज के लिए भर्ति करवाया. पुलिस ने महिला से पुछताछ के बाद चार आरोपियों पर लूट का मामला दर्ज कर, उनकी तलाश शुरू कर दी है.