ग्वालियर। ट्रक चालकों के साथ लूट की वारदात का मामला सामने आया है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने पहले ट्रक पर पत्थर मारे और बंदूक की नोक पर ट्रक चालकों से रुपए छीनकर भाग निकले. घटना के दौरान एक ट्रक चालक पत्थर लगने से घायल हो गया. वहीं पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फिल्मी अंदाज से की लूट
दरसअल मुरैना निवासी ट्रक चालक चाचा-भतीजा, काशीराम गुर्जर और हरेंद्र सिंह गुर्जर रतलाम से मटर से भरे दो ट्रक लेकर उत्तराखंड जा रहे थे. चाचा-भतीजा का कहना कि वो ग्वालियर बायपास सातउ गांव से गुजर रहे थे कि तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उनका पीछा किया और उनकी गाड़ी रोकने का प्रयास करने लगे. दोनों समझ गए कि उनके साथ कोई वारदात होने वाली है. तभी उन्होंने डायल 100 को सूचना दे दी.
एक युवक ने ट्रक के आगे आकर बंदूक दिखाते हुए कांच में पत्थर मार दिया. वहां पत्थर कांच को तोड़ते हुए ट्रक चालक के सिर में जा लगा. जिससे वो लहूलुहान हो गया और ट्रक को रोकना पड़ा. बदमाशों ने ट्रक चालकों से 40 हजार नगद रुपए लूटकर लुटेरे भागने लगे कि तभी डायल 100 पुलिस की गाड़ी पीछे से आ गई और उन लुटेरों का पीछा करने लगी लुटेरों ने अपनी बाइक रास्ते में छोड़कर भाग निकले और कई जगह तलाशी के बाद बाहर नहीं मिले.
पुलिस दोनों चाचा-भतीजे को पुरानी छावनी थाने पर ले आई. जहां उन्होंने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से की है. लेकिन पुलिस इस घटना को आपसी झगड़ा बता रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.