ETV Bharat / state

फौजी का ग्रैंड वेलकम, रिटायरमेंट पर पत्नी ने पूरी की इच्छा, हाथी पर बैठा कर बैंड-बाजे से किया स्वागत - ग्वालियर में बैंड से सैन्य पति का स्वागत

एक फौजी जब लंबे समय तक देश सेवा कर घर लौटता है तब उसका स्वागत पूरे सम्मान के साथ कैस किया जाता है इसकी सीख दी है फौजी की पत्नी ने. पत्नी ने अपने रिटायर पति का ऐसा स्वागत किया कि परिजनों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया. ग्वालियर में एक फौजी को उसके परिवार वाले हाथी पर बिठा कर घर लाए.

military husband in gwalior on elephant
ग्वालियर में हाथी पर सैनिक का स्वागत
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 2:04 PM IST

ग्वालियर। एक फौजी जब लंबे समय तक देश सेवा कर घर लौटता है तब उसका स्वागत पूरे सम्मान के साथ किया जाता है. कुछ ऐसा ही ग्वालियर में भी देखने को मिला, जहां एक फौजी जब रिटायर्ड होकर ग्वालियर स्टेशन पहुंचा तो वहां उसका धूम-धाम से स्वागत किया गया. फौजी के घर तक परिजन उसे हाथी पर बिठा कर लाए. ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ परिवार की खुशी में कॉलोनी वाले भी झूमते नजर आए. सैनिक की पत्नी की इच्छा थी कि जब उसके पति रिटायर हों तो वह हाथी पर बैठ कर घर आए. उसकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए फौजी के घर वालो ने उसके स्वागत के लिए यह इंतजाम किए थे.

18 साल की सेवा पूरी करके ग्वालियर लौटे थे सोनू
ग्वालियर के सोनू गोस्वामी जनवरी 2004 से सेना के एयर डिफेंस कोर में पोस्टेड थे. 18 साल की सेवा पूरी करके सोनू अपने घर लौटे हैं. हाथी पर सवार फौजी ने शहर की सड़कों से गुजरते हुए जहां भी तिरंगा देखा सैल्यूट किया. रिटायर हुए फौजी सोनू गोस्वामी की पत्नी ने बताया कि जिस पत्नी का पति फौज में होता है उसे गर्व तो होता ही है, और आज का दिन खास है क्योंकि मेरे पति देश की सेवा करके घर लौट रहे हैं. इसलिए उनका स्वागत अनोखे तरीके से किया जाना चाहिए ताकि एक जवान के प्रति लोगों का सम्मान और अधिक बढ़े.

ग्वालियर में फौजी का ग्रैंड वेलकम

14 साल पहले वो मुझे घोड़ी पर लेने आए थे, अब मैं उन्हें हाथी पर ले आई
फौजी सोनू लाल गोस्वामी का कहना है कि उनका फौज में भर्ती होना, आरती से शादी होना, तीनों बच्चों के होने में जितने आनंद के पल थे, उतनी ही खुशियों भरा ये वेलकम है. 2004 में सोनू की सेना में आरक्षक पद पर नौकरी लगी थी. साल 2008 में उनकी शादी भिंड के लहार स्थित गणेशपुरा निवासी आरती से हुई. दोनों के तीन बच्चे रोहित (11), मोहित (8) और परी (1) हैं. 28 फरवरी को 18 साल तक देशसेवा की नौकरी करने के बाद सोनू, हवलदार के पद से रिटायर होकर 2 मार्च को ग्वालियर लौटे थे. उनकी पत्नी का कहना है कि, 14 साल पहले वो मुझे घोड़ी पर लेने आए थे, अब मैं उन्हें हाथी पर ले आई हूं.

ग्वालियर। एक फौजी जब लंबे समय तक देश सेवा कर घर लौटता है तब उसका स्वागत पूरे सम्मान के साथ किया जाता है. कुछ ऐसा ही ग्वालियर में भी देखने को मिला, जहां एक फौजी जब रिटायर्ड होकर ग्वालियर स्टेशन पहुंचा तो वहां उसका धूम-धाम से स्वागत किया गया. फौजी के घर तक परिजन उसे हाथी पर बिठा कर लाए. ढोल नगाड़े और बैंड बाजों के साथ परिवार की खुशी में कॉलोनी वाले भी झूमते नजर आए. सैनिक की पत्नी की इच्छा थी कि जब उसके पति रिटायर हों तो वह हाथी पर बैठ कर घर आए. उसकी इसी इच्छा को पूरा करने के लिए फौजी के घर वालो ने उसके स्वागत के लिए यह इंतजाम किए थे.

18 साल की सेवा पूरी करके ग्वालियर लौटे थे सोनू
ग्वालियर के सोनू गोस्वामी जनवरी 2004 से सेना के एयर डिफेंस कोर में पोस्टेड थे. 18 साल की सेवा पूरी करके सोनू अपने घर लौटे हैं. हाथी पर सवार फौजी ने शहर की सड़कों से गुजरते हुए जहां भी तिरंगा देखा सैल्यूट किया. रिटायर हुए फौजी सोनू गोस्वामी की पत्नी ने बताया कि जिस पत्नी का पति फौज में होता है उसे गर्व तो होता ही है, और आज का दिन खास है क्योंकि मेरे पति देश की सेवा करके घर लौट रहे हैं. इसलिए उनका स्वागत अनोखे तरीके से किया जाना चाहिए ताकि एक जवान के प्रति लोगों का सम्मान और अधिक बढ़े.

ग्वालियर में फौजी का ग्रैंड वेलकम

14 साल पहले वो मुझे घोड़ी पर लेने आए थे, अब मैं उन्हें हाथी पर ले आई
फौजी सोनू लाल गोस्वामी का कहना है कि उनका फौज में भर्ती होना, आरती से शादी होना, तीनों बच्चों के होने में जितने आनंद के पल थे, उतनी ही खुशियों भरा ये वेलकम है. 2004 में सोनू की सेना में आरक्षक पद पर नौकरी लगी थी. साल 2008 में उनकी शादी भिंड के लहार स्थित गणेशपुरा निवासी आरती से हुई. दोनों के तीन बच्चे रोहित (11), मोहित (8) और परी (1) हैं. 28 फरवरी को 18 साल तक देशसेवा की नौकरी करने के बाद सोनू, हवलदार के पद से रिटायर होकर 2 मार्च को ग्वालियर लौटे थे. उनकी पत्नी का कहना है कि, 14 साल पहले वो मुझे घोड़ी पर लेने आए थे, अब मैं उन्हें हाथी पर ले आई हूं.

Last Updated : Mar 23, 2022, 2:04 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.