ETV Bharat / state

गरीब बच्चों को पढ़ाने की कोशिश सफल, रिटायर होने के बाद ओपी दीक्षित दे रहे फ्री एज्युकेशन - गरीब बच्चों को पढ़ाने की कोशिश सफल

एक छोटी सी कोशिश हमारे नेक इरादों को सफल कर सकती है. मन में गरीब की मदद करने का जूनून हो तो कोशिश करके देखिए सफलता जरूर मिलेगी. एसा ही कर दिखाया है ग्वालियर के एक रिटायर्ड शिक्षक ने.ओपी दीक्षित ने रिटायर होने के बाद की गरीब पाठशाला के जरिए झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाना शुरू किया. रिटायर्ड शिक्षक सुबह शाम बच्चों को निशुल्क पढ़ा रहे हैं. रिटायर्ड शिक्षक की मदद के लिए अब अन्य लोग भी इस नेक काम में उनका साथ दे रहे हैं.

gwalior
गरीब बच्चों को पढ़ाने की कोशिश सफल
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 10:10 PM IST

ग्वालियर। कोरोना काल के चलते लगभग 9 महीने से सभी स्कूल बंद है. संपन्न लोगों के बच्चे तो ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर रहे हैं लेकिन उन गरीब बच्चों का क्या जिनके माता-पिता बमुश्किल इस कोरोना काल में दो वक्त की रोटी की व्यवस्था कर पा रहे हैं. वह अपने बच्चों को कैसे पढ़ाएं. यही विचार मन में आने के बाद ग्वालियर शहर के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित ने सड़क किनारे झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने की ठानी और सबसे पहले उन्होंने अपने घर के पास रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया.

रिटायर होने के बाद दे रहे निशुल्क शिक्षा

वर्तमान में ओपी दीक्षित शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर गरीब पाठशाला संचालित कर रहे हैं. 15 गरीब पाठशाला सेंटरों में लगभग 200 से अधिक बच्चे पढ़ते है और इस पाठशाला में न केवल बच्चों की मुफ्त शिक्षा दी जाती है. बल्कि उनके लिए कॉपी किताब और गर्म कपड़ों का इंतजाम भी यह लोग समाजसेवियों की मदद से करने में जुटे हुए हैं.

gwalior
ऐसे हुई गरीब बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत

ऐसे हुई गरीब बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत

शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे ओपी दीक्षित का दिसंबर 2019 में रिटायरमेंट हो गया था. इसके बाद कोविड-19 में वह अक्सर सुबह शाम घर से बाहर घूमने निकलते थे तो उनकी नजर रेल पटरियों के किनारे बसी झुग्गी झोपड़ी पर पड़ी. वहां कुछ बच्चे खेल रहे थे. जब उन्होंने बच्चों के माता-पिता से पढ़ाई के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी यह लोग पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. हम लोग जब मजदूरी करने जाते हैं तो यह घर पर छोटे बच्चों की देखभाल करते हैं. उसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित के मन में ख्याल आया कि इन गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है और इसके बाद उन्होंने इन बच्चों को शिक्षा देने की ठान ली.

gwalior
गरीब बच्चों की पाठशाला

गरीब बच्चों की पाठशाला

रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित ने विवेकानंद नगर में रेलवे ट्रैक के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाना दिखाना शुरू किया. तीन महीने पढ़ाने के बाद आधे से ज्यादा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों का काम खत्म हो गया तो उन्होंने वहां से अपनी झुग्गी झोपड़ियां हटाकर बिरला नगर रेलवे स्टेशन की तरफ शिफ्ट कर ली. ओपी दीक्षित को लगा कि जिन बच्चों को 3 महीने से वह पढ़ा रहे थे, एक बार फिर शिक्षा से वंचित हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने बच्चों को पढ़ाना जारी रखा. ओपी दीक्षित अपने घर के पास रेलवे ट्रैक के पास बने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को सुबह के वक्त पढ़ाते हैं. फिर उसके बाद घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों की बच्चों को पढ़ाने के लिए रोज शाम को वक्त यहां आते हैं.

रोजी-रोटी के लिए करते हैं मजदूरी

रिटार्यड शिक्षक ओपी दीक्षित शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. यह सभी बच्चे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली परिवारों की है जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं. रोज सुबह के वक्त यह परिवार कमाने के लिए निकलते हैं और शाम को घर आते हैं.

gwalior
रोजी-रोटी के लिए करते हैं मजदूरी

निजी स्कूल संचालक का मिला साथ

जब रेल की पटरियों के पास इन गरीब बच्चों को ओपी दीक्षित पढ़ा रहे थे तो उसी समय शहर के एक निजी स्कूल के संचालक की नजर पड़ी. जिससे उन्होंने भी इस नेक काम में साथ देने की इच्छा जाहिर की. वह भी अब बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास इन गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए ओपी दीक्षित की मदद करते हैं. रोज शाम के वक्त लगभग 20 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिए वह अपने घर से 1 किलोमीटर दूर चलकर इन बच्चों को ओपी दीक्षित के साथ पढ़ाने के लिए आते हैं.

gwalior
गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे रहे लोग

गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग

रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित की इस मुहिम से शहर के अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. शहर के कई समाजसेवी इन बच्चों के लिए कॉपी पेंसिल की व्यवस्था कर रहे हैं तो कोई ठंड के मौसम में उनके कपड़ों का इंतजाम कर रहा है. ओपी दीक्षित की इस मुहिम से लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने का हर व्यक्ति में जज्बा नहीं होता है. रिटायर होने के बाद लोग घर में आराम करते हैं लेकिन शिक्षक ओपी दीक्षित ने गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. यही वजह है कि आज यह बच्चे पढ़ने लिखने लगे है.

gwalior
रिटायर्ड शिक्षक ने संवारा गरीब बच्चों का जीवन

रिटायर्ड शिक्षक ने संवारा गरीब बच्चों का जीवन

कुछ महीने पहले तक गरीब परिवारों के बच्चों को यह नहीं पता था कि पढ़ाई लिखाई क्या होती है और कैसे की जाती है. यह सिर्फ अपना पेट भरने के लिए अपने परिवार के साथ रह रहे थे. लेकिन रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित की वजह से आज यह बच्चे पढ़ने लिखने लगे हैं. कुछ बच्चे तो ऐसे हैं जो थोड़े समय में ही बहुत कुछ सीख चुके हैं. बच्चों की इच्छा है कि वह पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बने ताकि उनका परिवार जो जीवन जी रहा है उसे बेहतर बना सकें.

ग्वालियर। कोरोना काल के चलते लगभग 9 महीने से सभी स्कूल बंद है. संपन्न लोगों के बच्चे तो ऑनलाइन क्लासेज अटेंड कर रहे हैं लेकिन उन गरीब बच्चों का क्या जिनके माता-पिता बमुश्किल इस कोरोना काल में दो वक्त की रोटी की व्यवस्था कर पा रहे हैं. वह अपने बच्चों को कैसे पढ़ाएं. यही विचार मन में आने के बाद ग्वालियर शहर के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित ने सड़क किनारे झुग्गियों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाने की ठानी और सबसे पहले उन्होंने अपने घर के पास रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया.

रिटायर होने के बाद दे रहे निशुल्क शिक्षा

वर्तमान में ओपी दीक्षित शहर के पांच अलग-अलग स्थानों पर गरीब पाठशाला संचालित कर रहे हैं. 15 गरीब पाठशाला सेंटरों में लगभग 200 से अधिक बच्चे पढ़ते है और इस पाठशाला में न केवल बच्चों की मुफ्त शिक्षा दी जाती है. बल्कि उनके लिए कॉपी किताब और गर्म कपड़ों का इंतजाम भी यह लोग समाजसेवियों की मदद से करने में जुटे हुए हैं.

gwalior
ऐसे हुई गरीब बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत

ऐसे हुई गरीब बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत

शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे ओपी दीक्षित का दिसंबर 2019 में रिटायरमेंट हो गया था. इसके बाद कोविड-19 में वह अक्सर सुबह शाम घर से बाहर घूमने निकलते थे तो उनकी नजर रेल पटरियों के किनारे बसी झुग्गी झोपड़ी पर पड़ी. वहां कुछ बच्चे खेल रहे थे. जब उन्होंने बच्चों के माता-पिता से पढ़ाई के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अभी यह लोग पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. हम लोग जब मजदूरी करने जाते हैं तो यह घर पर छोटे बच्चों की देखभाल करते हैं. उसके बाद रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित के मन में ख्याल आया कि इन गरीब बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है और इसके बाद उन्होंने इन बच्चों को शिक्षा देने की ठान ली.

gwalior
गरीब बच्चों की पाठशाला

गरीब बच्चों की पाठशाला

रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित ने विवेकानंद नगर में रेलवे ट्रैक के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को पढ़ाना दिखाना शुरू किया. तीन महीने पढ़ाने के बाद आधे से ज्यादा झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों का काम खत्म हो गया तो उन्होंने वहां से अपनी झुग्गी झोपड़ियां हटाकर बिरला नगर रेलवे स्टेशन की तरफ शिफ्ट कर ली. ओपी दीक्षित को लगा कि जिन बच्चों को 3 महीने से वह पढ़ा रहे थे, एक बार फिर शिक्षा से वंचित हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने बच्चों को पढ़ाना जारी रखा. ओपी दीक्षित अपने घर के पास रेलवे ट्रैक के पास बने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को सुबह के वक्त पढ़ाते हैं. फिर उसके बाद घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों की बच्चों को पढ़ाने के लिए रोज शाम को वक्त यहां आते हैं.

रोजी-रोटी के लिए करते हैं मजदूरी

रिटार्यड शिक्षक ओपी दीक्षित शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर गरीब बच्चों को पढ़ाते हैं. यह सभी बच्चे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली परिवारों की है जो रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं. रोज सुबह के वक्त यह परिवार कमाने के लिए निकलते हैं और शाम को घर आते हैं.

gwalior
रोजी-रोटी के लिए करते हैं मजदूरी

निजी स्कूल संचालक का मिला साथ

जब रेल की पटरियों के पास इन गरीब बच्चों को ओपी दीक्षित पढ़ा रहे थे तो उसी समय शहर के एक निजी स्कूल के संचालक की नजर पड़ी. जिससे उन्होंने भी इस नेक काम में साथ देने की इच्छा जाहिर की. वह भी अब बिरला नगर रेलवे स्टेशन के पास इन गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए ओपी दीक्षित की मदद करते हैं. रोज शाम के वक्त लगभग 20 से अधिक गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिए वह अपने घर से 1 किलोमीटर दूर चलकर इन बच्चों को ओपी दीक्षित के साथ पढ़ाने के लिए आते हैं.

gwalior
गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे रहे लोग

गरीब बच्चों की मदद के लिए आगे आ रहे लोग

रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित की इस मुहिम से शहर के अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. शहर के कई समाजसेवी इन बच्चों के लिए कॉपी पेंसिल की व्यवस्था कर रहे हैं तो कोई ठंड के मौसम में उनके कपड़ों का इंतजाम कर रहा है. ओपी दीक्षित की इस मुहिम से लोग काफी खुश हैं. उनका कहना है कि ऐसा करने का हर व्यक्ति में जज्बा नहीं होता है. रिटायर होने के बाद लोग घर में आराम करते हैं लेकिन शिक्षक ओपी दीक्षित ने गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं. यही वजह है कि आज यह बच्चे पढ़ने लिखने लगे है.

gwalior
रिटायर्ड शिक्षक ने संवारा गरीब बच्चों का जीवन

रिटायर्ड शिक्षक ने संवारा गरीब बच्चों का जीवन

कुछ महीने पहले तक गरीब परिवारों के बच्चों को यह नहीं पता था कि पढ़ाई लिखाई क्या होती है और कैसे की जाती है. यह सिर्फ अपना पेट भरने के लिए अपने परिवार के साथ रह रहे थे. लेकिन रिटायर्ड शिक्षक ओपी दीक्षित की वजह से आज यह बच्चे पढ़ने लिखने लगे हैं. कुछ बच्चे तो ऐसे हैं जो थोड़े समय में ही बहुत कुछ सीख चुके हैं. बच्चों की इच्छा है कि वह पढ़ लिखकर एक अच्छा इंसान बने ताकि उनका परिवार जो जीवन जी रहा है उसे बेहतर बना सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.