ग्वालियर। शहर के एक रिटायर्ड डीएसपी को एक डकैत ने धमकी भरा खत भेजा है. वहीं डकैत के द्वारा रिटायर्ड डीएसपी से 10 लाख रुपए की मांग की गई है. रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. जिसकी शिकायत रिटायर्ड डीएसपी ने पुलिस थाने में की है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
माधव गंज थाना क्षेत्र के चना कोठार में रहने वाले हाकिम सिंह यादव डीएसपी के पद से रिटायर्ड हुए हैं. हाकिम सिंह मकान के नीचे वाले हिस्से में साफ सफाई कर रहे थे, तभी बाउंड्री वॉल की दीवार के गेट के पास एक मुड़ा हुआ कागज उनको मिला. जब उस कागज को खोल कर देखा तो वो दंग रह गए. उसमें राजस्थान का कुख्यात डकैत गोधा के नाम से धमकी भरा खत लिखा हुआ था.
जिसमें लिखा हुआ था कि 'तुम्हारे भाइयों ने तुम्हें मारने की 10 लाख रुपए की सुपारी दी है. मैंने काम नहीं लगाया है. तुम 10 लाख रुपए राजस्थान में लेकर आ जाओ. जहां पर तुम डकैतों से मिलते थे. उसी बाबरी पर तुम 20 दिन बाद आ जाना. अगर तुम नहीं आए तो तुमको जान से मार देंगे.'
इस खत को लेकर रिटायर्ड डीएसपी शिकायत करने थाने जा पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को खत के बारे में जानकारी देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई है. इस खत को लेकर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि रिटायर्ड डीएसपी का पारिवारिक विवाद भी चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने खत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.