ग्वालियर। शहर में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. शहर के पिंटो पार्क क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित अटल पार्क की दुर्दशा की खबर को ईटीवी ने एक हफ्ते पहले प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद प्रशासनिक अफसरों ने अब इस पार्क का जीर्णोद्धार शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में इस पार्क की जमीन को समतल किया गया है.
दरअसल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में जिला उद्योग विभाग और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने मिलकर अटल जी के नाम एक पार्क का निर्माण किया था. लेकिन देखरेख के अभाव में ये पार्क दुर्दशा का शिकार हो गया. स्थिति ये हो गई थी कि, पार्क के नाम पर यहां एक अटल जी के नाम का साइन बोर्ड लगा था. इसके अलावा पूरे मैदान में गाजर घास का जमावड़ा था. लोगों ने इसे कचरे का डंपिंग यॉर्ड बना रखा था.
इस पार्क की तरफ ना तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान गया और ना ही प्रशासनिक अफसर पार्क को लेकर गंभीर थे. ईटीवी भारत की खबर के बाद प्रदेश के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने इस पर संज्ञान लिया और उन्होंने पार्क का जल्द ही जीर्णोद्धार करवाने की बता कही. यही नहीं पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे.