ग्वालियर। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है, जिसमें ग्वालियर जिले की 10वीं की छात्रा रौनक अग्रवाल ने प्रदेश की टॉप टेन की सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है. रौनक ने 500 में से 486 अंक हासिल किए हैं. वहीं रौनक की इस सफलता से उसका पूरा परिवार और स्कूल के शिक्षक काफी उत्साहित हैं.
सरिता कान्वेंट स्कूल की छात्रा रौनक अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वह अपनी इस कामयाबी से बहुत खुश है. इसे हासिल करने के लिए उसने खूब मेहनत की है. इसके लिए वह दिन में 6 से 7 घंटे पढ़ाई करती थी, जिसमें सबसे ज्यादा सहयोग परिवार और टीचर का रहता था. रौनक अग्रवाल भविष्य में इंजीनियर बनना चाहती है. रौनक मध्यमवर्गीय परिवार से है. रौनक के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं और रौनक की मां हाउसवाइफ है.
रौनक की इस मेहनत और कामयाबी को देखकर उसके माता-पिता भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि बेटों से बेटियां अव्वल होती हैं, ये हमारी बेटी ने करके दिखाया है. हम आगे बेटी को पढ़ाकर एक बड़ा अधिकारी बनाना चाहते हैं. वहीं रौनक ने असफल हुए छात्रों को संदेश दिया है कि खुद पर विश्वास रखें, खूब मेहनत करें, तो कामयाबी जरूर मिलेगी.