ग्वालियर। इस समय लॉकडाउन के चलते ग्वालियर जिले में अवैध रूप से बेचे जाने वाली गुटखे की कालाबाजारी जोर शोर चल रही है, यही वजह है कि पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना के आधार पर कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो गुटखा, तंबाकू, सिगरेट की कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. वहीं एसपी नवनीत भसीन ने भी कहा है कि अगर आरोपी बड़ी मात्रा में कालाबाजारी कर रहा है तो उस पर रासुका कार्रवाई भी हो सकती है.
बता दें लॉकडाउन को 2 महीने होने जा रहे हैं, इस लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन ने पूरी तरह से गुटाखा, बीड़ी, सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इनकी कालाबाजारी कर रहे हैं और गुटखा को भारी मात्रा में 5 गुनी कीमत में बेचकर उनको दुकानदारों तक पहुंचा रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सख्ती दिखाई है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. अभी हाल में ही ग्वालियर पुलिस ने लाखों की संख्या में गुटखा पकड़ा था जिसमें एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था.