ETV Bharat / state

राम मंदिर जमीन घोटाला: निर्मोही अखाड़ा ने की निष्पक्ष जांच की मांग, दोषियों को मिले कड़ी सजा - nirmohi akhara made this demand

श्रीराम जन्मभूमि न्यास में जमीन खरीदी के कथित घोटाले को लेकर ग्वालियर के निर्मोही अखाड़े के प्रमुख पंच ने सवाल उठाए हैं और निष्पक्ष जांच की मांग की है. निर्मोही अखाड़ा ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति से मिलने की बात कही है. निर्मोही अखाड़े के प्रमुख पंच ने कहा कि जरुरत पड़ी न्यायालय की शरण में जाएंगे.

Ram temple land scam case, Nirmohi Akhara raised questions
निर्मोही अखाड़ा ने उठाए सवाल
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 4:10 PM IST

ग्वालियर। अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर लग रहे आरोपों पर निर्मोही अखाड़े के प्रमुख पंच और गंगादास शाला के प्रमुख महंत रामसेवक महाराज ने सवाल उठाए है. उन्होंने कहा है कि श्रीराम मंदिर जमीन को लेकर घोटाले की जो बातें सामने आ रही है वह बेहद शर्मनाक है. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

राम मंदिर जमीन घोटाला मामला, निर्मोही अखाड़ा ने उठाए सवाल

राम के नाम पर घोटाला निंदनीय

रामसेवक महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर यह घोटाला हुआ है तो बेहद ही निंदनीय है. श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए केवल संतो ने ही पैसा नहीं दिया बल्कि भारत के अलावा अन्य देशों में रह रहे राम भक्तों ने भी दिल खोलकर दान दिया है. यदि उनके पैसे को लेकर घोटाला हुआ है तो यह बेहद ही निंदनीय है. रामसेवक महाराज ने कहा कि ऐसे लोग भगवान के नाम पर घोटाला कर सकते हैं तो उन्हें माफ नहीं किया जा सकता और संसार में उनके रहने की कोई जगह नहीं है. रामसेवक महाराज ने कहा कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और जो भी दोषी हो, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

राम मंदिर निर्माण से लेकर सेवा पूजा में हमें मुख्य भूमिका दी जाए: निर्मोही अखाड़ा

राष्ट्रपति से मिलेंगे संत, जा सकते है न्यायालय की शरण में

रामसेवक महाराज ने कहा कि जमीन घोटाला मामले को लेकर निर्मोही अखाड़े के संत राष्ट्रपति से मिलेंगे. अगर आवश्यकता पड़ी तो इलाहाबाद न्यायालय की शरण भी लेंगे. उन्होंने कहा कि निर्मोही अखाड़ा ने ही सबसे पहले यह राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट बनाने की मांग को लेकर ग्वालियर में बैठक की थी और यह मांग भी की थी कि मंदिर ट्रस्ट में कम से कम 5 सदस्य निर्मोही अखाड़े के हो, यदि ऐसा हुआ होता तो शायद घोटाला नहीं होता.

ग्वालियर। अयोध्या में बनने जा रहे श्रीराम मंदिर के लिए खरीदी गई जमीन को लेकर लग रहे आरोपों पर निर्मोही अखाड़े के प्रमुख पंच और गंगादास शाला के प्रमुख महंत रामसेवक महाराज ने सवाल उठाए है. उन्होंने कहा है कि श्रीराम मंदिर जमीन को लेकर घोटाले की जो बातें सामने आ रही है वह बेहद शर्मनाक है. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

राम मंदिर जमीन घोटाला मामला, निर्मोही अखाड़ा ने उठाए सवाल

राम के नाम पर घोटाला निंदनीय

रामसेवक महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर यह घोटाला हुआ है तो बेहद ही निंदनीय है. श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए केवल संतो ने ही पैसा नहीं दिया बल्कि भारत के अलावा अन्य देशों में रह रहे राम भक्तों ने भी दिल खोलकर दान दिया है. यदि उनके पैसे को लेकर घोटाला हुआ है तो यह बेहद ही निंदनीय है. रामसेवक महाराज ने कहा कि ऐसे लोग भगवान के नाम पर घोटाला कर सकते हैं तो उन्हें माफ नहीं किया जा सकता और संसार में उनके रहने की कोई जगह नहीं है. रामसेवक महाराज ने कहा कि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए और जो भी दोषी हो, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

राम मंदिर निर्माण से लेकर सेवा पूजा में हमें मुख्य भूमिका दी जाए: निर्मोही अखाड़ा

राष्ट्रपति से मिलेंगे संत, जा सकते है न्यायालय की शरण में

रामसेवक महाराज ने कहा कि जमीन घोटाला मामले को लेकर निर्मोही अखाड़े के संत राष्ट्रपति से मिलेंगे. अगर आवश्यकता पड़ी तो इलाहाबाद न्यायालय की शरण भी लेंगे. उन्होंने कहा कि निर्मोही अखाड़ा ने ही सबसे पहले यह राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट बनाने की मांग को लेकर ग्वालियर में बैठक की थी और यह मांग भी की थी कि मंदिर ट्रस्ट में कम से कम 5 सदस्य निर्मोही अखाड़े के हो, यदि ऐसा हुआ होता तो शायद घोटाला नहीं होता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.