ETV Bharat / state

ग्वालियर पोस्ट ऑफिस में अभी तक नहीं आए राखी के लिफाफे, 3 को है रक्षाबंधन - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर के पोस्ट ऑफिस में अभी तक राखी के लिफाफे नहीं आए हैं, वहीं डाक विभाग को 2000 लिफाफे भेजे जाने का भरोसा जरूर मिला है.

Gwalior Post Office
ग्वालियर पोस्ट ऑफिस
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:52 PM IST

ग्वालियर। बहन-भाई के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर साल डाक विभाग विशेष प्रकार के राखी के लिफाफे मंगाता रहा है, लेकिन इस बार अभी तक ग्वालियर के डाक विभाग को ये विशेष प्रकार के लिफाफे नहीं मिल सके हैं, वहीं डाक विभाग को 2000 लिफाफे भेजे जाने का भरोसा जरूर मिला है.

बृजेश शर्मा, पोस्ट मास्टर

ग्वालियर में हर साल डाक विभाग विशेष रुप से तैयार कराए जाने वाले राखी के लिफाफे भेजता है, जिसमें बहनें घर से दूर रह रहे अपने भाइयों को राखियां भेजती हैं. ये राखियां समय से उनके भाइयों तक पहुंच जाएं, इसके लिए करीब 20 से 25 दिन पहले डाक विभाग इन विशेष प्रकार के लिफाफों की बिक्री शुरू कर देता है. रक्षाबंधन का पर्व 3 अगस्त को है, लेकिन अभी तक डाक विभाग को ये विशेष प्रकार के वाटरप्रूफ लिफाफे नहीं मिल सके हैं. डाक विभाग के अफसरों को उम्मीद है कि एक-दो दिन में ये लिफाफे उन्हें मिल जाएंगे.

खास बात ये है कि करीब 15 लाख की जनसंख्या वाले ग्वालियर में सिर्फ 2000 लिफाफे आने का भरोसा डाक विभाग को उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया है. इस समय कोरियर सर्विसेज पूरी तरह से बंद हैं, इसलिए 2000 लिफाफे ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात होगी. लोगों के लिए सिर्फ डाक भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस ही सहारा बचा है, जहां से कोरोना काल के दौरान भी नियमित रूप से डाक आ-जा रही है. भले ही उसमें थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन एक बार फिर लोग कोरियर सर्विसेज के बजाय सरकारी उपक्रम पर ही भरोसा कर रहे हैं.

ग्वालियर। बहन-भाई के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. हर साल डाक विभाग विशेष प्रकार के राखी के लिफाफे मंगाता रहा है, लेकिन इस बार अभी तक ग्वालियर के डाक विभाग को ये विशेष प्रकार के लिफाफे नहीं मिल सके हैं, वहीं डाक विभाग को 2000 लिफाफे भेजे जाने का भरोसा जरूर मिला है.

बृजेश शर्मा, पोस्ट मास्टर

ग्वालियर में हर साल डाक विभाग विशेष रुप से तैयार कराए जाने वाले राखी के लिफाफे भेजता है, जिसमें बहनें घर से दूर रह रहे अपने भाइयों को राखियां भेजती हैं. ये राखियां समय से उनके भाइयों तक पहुंच जाएं, इसके लिए करीब 20 से 25 दिन पहले डाक विभाग इन विशेष प्रकार के लिफाफों की बिक्री शुरू कर देता है. रक्षाबंधन का पर्व 3 अगस्त को है, लेकिन अभी तक डाक विभाग को ये विशेष प्रकार के वाटरप्रूफ लिफाफे नहीं मिल सके हैं. डाक विभाग के अफसरों को उम्मीद है कि एक-दो दिन में ये लिफाफे उन्हें मिल जाएंगे.

खास बात ये है कि करीब 15 लाख की जनसंख्या वाले ग्वालियर में सिर्फ 2000 लिफाफे आने का भरोसा डाक विभाग को उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया है. इस समय कोरियर सर्विसेज पूरी तरह से बंद हैं, इसलिए 2000 लिफाफे ऊंट के मुंह में जीरे वाली बात होगी. लोगों के लिए सिर्फ डाक भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस ही सहारा बचा है, जहां से कोरोना काल के दौरान भी नियमित रूप से डाक आ-जा रही है. भले ही उसमें थोड़ा विलंब हो रहा है, लेकिन एक बार फिर लोग कोरियर सर्विसेज के बजाय सरकारी उपक्रम पर ही भरोसा कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.