ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले 24 घंटों से बारिश का दौर जारी है. 24 घंटे के भीतर ग्वालियर में करीब 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. बारिश के चलते शहर के कई निचले इलाकों की सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं, वहीं कई शहरों में सड़कों पर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक ग्वालियर सहित पूरे अंचल में बारिश का असर बरकरार रहेगा. किसानों ने सरसों की खेती की है, लेकिन अधिक बारिश की वजह से नुकसान हो सकता है. जिसके चलते अंचल के किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं.