ग्वालियर। अनलॉक होते ही ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. वहीं ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है, लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अब स्टेशन पर ही यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेंगे. इसके लिए ग्वालियर सहित झांसी, मुरैना, ललितपुर, चित्रकूट और खजुराहो स्टेशन का चयन किया गया है.
ग्वालियर और मुरैना स्टेशन पर कियोस्क सेंटरों की स्थापना के लिए रेलवे ने स्वीकृति पत्र जारी किया है. स्टेशन पर यात्रियों को डिस्पोजेबल चादर 60 रुपए में, डिस्पोजेबल तकिया 50 रुपए और डिस्पोजेबल कंबल 100 रुपए में उपलब्ध होगा. ट्रेन के अंदर लंबी दूरी की यात्रा करने पर यात्रियों के लिए रेलवे ने पहले से बेडरोल की व्यवस्था की है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने ये सुविधा पिछले 4 महीने से स्थगित कर दिया था.
ये भी पढ़े- सिंधिया ने महिला कार्यकर्ताओं से किया संवाद, कहा-आपका वोट सबसे महत्वपूर्ण
रेलवे यात्रियों को उनकी इच्छा के मुताबिक बेडरोल उपलब्ध कराएगी. इसके लिए शुल्क भी निर्धारित कर दिया गया है. दो बैडरोल, टॉवल, सैनिटाइजर 199 रुपए में, दो बेडशीट, टॉवल, तकिया और सैनिटाइजर 249 रुपए और चादर, टॉवेल, तकिया, कंबल, सैनिटाइजर 299 रुपए में यात्रियों को मिल सकेगा. कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया हैं. इसके अलावा भी रेलवे ने इंफ्रारेड थर्मोमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, हैंड कैप पल्स ऑक्सीमीटर, पीपीई किट, दस्ताने, मास्क, जूते, पेपर शोप, हैंड वॉश सहित अन्य चीजें भी उपलब्ध कराने की प्लानिंग की है.