ग्वालियर। शहर में आपसी विवाद के चलते दो पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया.
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में एक मोहल्ले के लोगों में मामूली बात पर पथराव होने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस को हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने इस दौरान बलप्रयोग भी किया. समझाइश देकर मामला शांत कराने के बाद पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है.