ग्वालियर । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन शहर में पब्लिक बाइक शेयरिंग स्कीम लांच करने जा रहा है. इस स्कीम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के मंत्री और ग्वालियर सांसद एवं विधायकों के हाथों सिटी सेंटर स्थित राजमाता चौराहे पर बनाये गये साइकल स्टैंड से किया जायेगा.
इन साइकल की सबसे खास बात यह है कि यदि किसी ग्राहक के पास मौजूद सेल फोन से इंटरनेट नहीं है तो उसके मोबाइल ब्लूटूथ साइकल मे लगे सिस्टम से ऑटोमेटिकली कनेक्ट हो जाएगा, जिससे साइकिल का लॉक खुल जाएगा. योजना की सेवा 24 घंटे ग्राहक को मिलेगी. पर शुरुआत में यह साइकल सिर्फ सुबह 4 से रात 11 तक ही उपलब्ध रहेगी.