ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi Rally Gwalior: सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार, रैली की तैयारियों में जुटी कांग्रेस

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के गढ़ ग्वालियर-चंबल पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस ने ठोस रणनीति बनाई है. अब ग्वालियर में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के दौरे की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रियंका गांधी की रैली व कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने यहां के सघन दौरे शुरू कर दिए हैं. प्रियंका गांधी की रैली में एक लाख लोग जुटाने की तैयारी कांग्रेस नेता कर रहे हैं. (Priyanka Gandhi Rally Gwalior)

author img

By

Published : Jul 4, 2023, 5:05 PM IST

Priyanka Gandhi Rally Gwalio
सिंधिया के गढ़ में ग्वालियर में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार
सिंधिया के गढ़ में ग्वालियर में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल सियासत का केंद्र बिंदु बन चुका है. अंचल में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इस महीने प्रियंका गांधी भी ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आ रही हैं. मंगलवार को ग्वालियर मे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रियंका गांधी की दौरे को लेकर तैयारी करने में जुटे रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी शिव भाटिया सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर में डेरा डाल रखा है. (Priyanka Gandhi Rally Gwalior)

कांग्रेस नेताओं को मिली जिम्मेदारियां : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि संभवतः 22 जुलाई को प्रियंका गांधी ग्वालियर के दौरे पर आने वाली हैं. इस दौरान ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियों में जुटे हैं. अरुण यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं. इसी को लेकर सभी वरिष्ठ नेतृत्व अलग-अलग संभागों में अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से बातचीत करने में जुटे हैं.

सिंधिया पर साधा निशाना : कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि सिंधिया के गढ़ में कोई एक्शन प्लान नहीं है. पहले भी सिंधिया का यहां कुछ नहीं था और अभी भी कुछ नहीं है. सिंधिया की अब क्या स्थिति है, उनसे जाकर पूछिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल और कर्नाटक के जो नतीजे आए हैं, उससे स्पष्ट है कि देश की जनता अब धीरे-धीरे बीजेपी और पीएम मोदी और अमित शाह से ऊब चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है के मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार को किया टारगेट : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी शिव भाटिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आ रही प्रियंका गांधी को लेकर यहां की जनता काफी उत्साह में है. मध्य प्रदेश की जनता इस समय शिवराज सरकार से पूरी तरह पस्त है. इसके साथ ही सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में विशेष रणनीति बनाने को लेकर उन्होंने कहा के उनके लिए इसकी कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि सबको पता है कि उनकी इस समय बीजेपी में क्या हालत है. जयचंद और मीर जाफरों की स्थिति क्या होती है, यह तो इतिहास बताता है. (Priyanka Gandhi Rally Gwalior)

सिंधिया के गढ़ में ग्वालियर में प्रियंका गांधी भरेंगी हुंकार

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ग्वालियर चंबल अंचल सियासत का केंद्र बिंदु बन चुका है. अंचल में बीजेपी के साथ ही कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं का दौरा शुरू हो गया है. इस महीने प्रियंका गांधी भी ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आ रही हैं. मंगलवार को ग्वालियर मे कांग्रेस के तमाम बड़े नेता प्रियंका गांधी की दौरे को लेकर तैयारी करने में जुटे रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी शिव भाटिया सहित तमाम बड़े कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर में डेरा डाल रखा है. (Priyanka Gandhi Rally Gwalior)

कांग्रेस नेताओं को मिली जिम्मेदारियां : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि संभवतः 22 जुलाई को प्रियंका गांधी ग्वालियर के दौरे पर आने वाली हैं. इस दौरान ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित होगा. जिसको लेकर सभी तैयारियों में जुटे हैं. अरुण यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं को सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं. इसी को लेकर सभी वरिष्ठ नेतृत्व अलग-अलग संभागों में अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं से बातचीत करने में जुटे हैं.

सिंधिया पर साधा निशाना : कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि सिंधिया के गढ़ में कोई एक्शन प्लान नहीं है. पहले भी सिंधिया का यहां कुछ नहीं था और अभी भी कुछ नहीं है. सिंधिया की अब क्या स्थिति है, उनसे जाकर पूछिए. उन्होंने कहा कि हिमाचल और कर्नाटक के जो नतीजे आए हैं, उससे स्पष्ट है कि देश की जनता अब धीरे-धीरे बीजेपी और पीएम मोदी और अमित शाह से ऊब चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है के मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार को किया टारगेट : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश सह प्रभारी शिव भाटिया ने कहा कि ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर आ रही प्रियंका गांधी को लेकर यहां की जनता काफी उत्साह में है. मध्य प्रदेश की जनता इस समय शिवराज सरकार से पूरी तरह पस्त है. इसके साथ ही सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में विशेष रणनीति बनाने को लेकर उन्होंने कहा के उनके लिए इसकी कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि सबको पता है कि उनकी इस समय बीजेपी में क्या हालत है. जयचंद और मीर जाफरों की स्थिति क्या होती है, यह तो इतिहास बताता है. (Priyanka Gandhi Rally Gwalior)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.