ETV Bharat / state

President Visit Gwalior: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को आएंगी ग्वालियर,जय विलास पैलेस में म्यूजियम देखेंगी - ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वह ट्रिपल आईटीएम के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. इससे पहले वह सिंधिया के महल जय विलास पैलेस में रुकेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए प्रशासन व पुलिस के अफसर तैयारियों में जुटे हैं. (President Visit Gwalior)

President Visit Gwalior
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को आएंगी ग्वालियर
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 4:20 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 5:02 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को आएंगी ग्वालियर

ग्वालियर। राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में जिले के सभी अधिकारी बैठकें कर रहे हैं. इसके साथ ही अफसरों के साथ रिहर्सल भी की जा रही है. राष्ट्रपति 13 जुलाई को ग्वालियर के एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगी, जहां सड़क मार्ग के जरिए वह ट्रिपल आईटीएम पहुंचेंगी. दीक्षांत समारोह में शामिल होने आ रही राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सिंधिया के जयविलास पैलेस भी जाएंगी, जहां पर वह म्यूजियम का भ्रमण करेंगी. इसके साथ ही जय विलास पैलेस में राष्ट्रपति लंच भी करेंगी. (President Visit Gwalior)

सीएम करेंगे अगवानी : राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिले के सभी बड़े अधिकारी बैठक कर उनकी सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहे हैं. राष्ट्रपति के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री भी साथ रहेंगे. राष्ट्रपति से हवाई अड्डे पर मुलाकात करने वाले भाजपा नेता सहित अन्य लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार को पुलिस के बड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. जिसमें ग्वालियर संभाग और चंबल संभाग के आईजी और डीआईजी शामिल हुए.

ये खबरें भी पढ़ें...

अफसरों की रिहर्सल : सुरक्षा की दृष्टि से रिहर्सल का अंतिम रूप दिया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में 150 से ज्यादा अधिकारी और 2 हजार से अधिक जवान अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे. ग्वालियर कलेक्टर अक्षय कुमार का कहना है कि सबसे पहले राष्ट्रपति एयरबेस उतरेंगी और वहां से सीधे जय विलास पैलेस पहुंचेंगी. राष्ट्रपति जय विलास पैलेस में म्यूजियम का भ्रमण करेंगी. इसी दौरान महल में ही लंच का भी कार्यक्रम रखा गया है. इसके बाद राष्ट्रपति ट्रिपल आईटीएम दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. ग्वालियर दौरे के दौरान राष्ट्रपति लगभग 4 घंटे तक रुकेंगी. (President Visit Gwalior)

Last Updated : Jul 11, 2023, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.