ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर देर शाम अपने द्वारा किए गए एक भूमिपूजन और पार्क के जीर्णोद्धार को लेकर विवादों में फंस गए हैं. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी से मांग की है कि दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के दिन मंत्री के इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने पर प्रदेश सरकार को एक्शन लेना चाहिए.
बता दें कि ऊर्जा मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र के बहोड़ापुर इलाके में शीलनगर और एक अन्य स्थान पर भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. और उन्होंने एक पार्क के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में भी खुद को शामिल किया. जबकि सोमवार को ही भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हुआ था, जिसके चलते देशभर में राष्ट्रीय शोक मनाया जा रहा था.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश की बीजेपी सरकार अब अपने मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है ये देखना होगा. क्योंकि मंत्री ने राष्ट्रीय शोक का भी ध्यान नहीं रखा और चुनावी हड़बड़ाहट में भूमिपूजन और जीर्णोद्धार के कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं.