ग्वालियर। किसी की इतनी हिम्मत नहीं कि वो कद्दावर नेता और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को इंतजार करवाए. लेकिन बुधवार को ऐसा वाकया हुआ. सिंधिया समर्थक और एमपी सरकार में मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को आधे घंटे तक इंतजार करवाया. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एक सरकारी कार्यक्रम में आधे घंटे तक खड़े-खड़े प्रद्युम्न सिंह तोमर का इंतजार करते रहे और गुस्से से अंदर ही अंदर लाल पीले होते रहे.
यह है पूरा मामला
बुधवार को राजमाता विजयराजे कृषि विश्वविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन करने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित तमाम नेता मौजूद थे. जब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वहां पहुंचे तो पता चला कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी आने वाले हैं. उसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम नेताओं ने उनका इंतजार किया. यह इंतजार काफी लंबा हो गया और आधे घंटे बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच पाए.
मंत्रीजी गिरे धड़ाम, मुंह से निकला हाय-राम! देखें वीडियो
गाड़ी से उतरते ही ऊर्जा मंत्री ने मांगी माफी
आधा घंटे बाद जब ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की गाड़ी कार्यक्रम स्थल पहुंची, तो गाड़ी से उतरते ही ऊर्जा मंत्री ने सभी को प्रणाम किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अपना मुंह फेर लिया और कहा के आप आधा घंटा लेट आ रहे हैं. उसके बाद गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से कार्यक्रम के बाद नाराजगी भी जाहिर की है.