ग्वालियर। डबरा जनपद अध्यक्ष के लिए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी आमने- सामने हैं. ये दोनों दिग्गज नेता अपने समर्थक को जनपद अध्यक्ष बनवाने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रहे हैं. पूर्व मंत्री इमरती देवी गृह मंत्री के गढ़ में सेंधमारी कर 25 में से 18 सदस्यों की लेकर दिल्ली पहुंच गई हैं. वहां केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सदस्यों को लेकर दिल्ली पहुंची इमरती देवी : बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी ने सभी सदस्यों को दिल्ली में रखा हुआ है और वह जनपद अध्यक्ष के लिए कल वोटिंग करेंगे. बताया जा रहा है कि ग्वालियर की डबरा जनपद अध्यक्ष के लिए पूर्व मंत्री इमरती देवी ने सेंधमारी कर दी है. पूर्व मंत्री इमरती देवी के पास 25 में से 18 जनपद सदस्य हैं और वह अपने समर्थक को जनपद अध्यक्ष बनवाने के लिए रास्ता साफ कर चुकी हैं.
कई बार दिख चुका है दोनों दिग्गजों में टकराव : बताया जा रहा है डबरा जनपद अध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री इमरती देवी के समर्थक बृंदावन बघेल और मेहताब सिंह का नाम सामने आ रहा है. गौरतलब है कि ग्वालियर की डबरा विधानसभा इस समय सबसे हॉट सीट है. क्योंकि यहां गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का गढ़ होने के साथ ही कट्टर सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी के बीच टकराव जारी है. यह टकराव कई बार खुलकर सामने आया है. इसके साथ ही कई बार पूर्व मंत्री इमरती देवी अपनी हार का ठीकरा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर भी फोड़ चुकी हैं. Narottam and Imarti) (Struggle for Dabra janpad president) (Imarti Devi in Delhi with 18 janpad members)