ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Energy Minister Pradyuman Singh Tomar) के इलाके में ही बिजली गुल होने की सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आ रही हैं. उनके ही इलाके में बिजली व्यवस्था बदहाल है. इसका उदाहरण आज देखने को मिल गया. शनिवार को बाल भवन में आयोजित एक घंटे के सरकारी कार्यक्रम (Government Program In Gwalior) में ही तीन बार बिजली गुल हो गई.
सरकारी कार्यक्रम में तीन बार गुल हुई बिजली
बता दें कि बाल भवन में स्व सहायता समूह राशि वितरण कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान अचानक बिजली गुल हो गई. यह क्रिया कोई एक बार नहीं बल्कि तीन बार हुई. जिसके बाद लगभग पांच मिनट तक मोबाइल की रोशनी में कार्यक्रम चलता रहा. सबसे खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह (Horticulture Minister Bharat Singh Kushwaha) मंच पर अतिथि के तौर पर मौजूद थे.
बिजली समस्या को लेकर जब मंत्री भारत सिंह कुशवाह से सवाल पूछा गया तो उनका कहना है कि सच्चाई स्वीकार करने में किसी प्रकार की कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए. मध्यप्रदेश में बाढ़ (MP Flood) के कारण बिजली का उत्पादन सही मात्रा में नहीं हो पा रहा है. कई जगह डेम पूरी तरह खाली पड़े हैं. जिसके कारण यह दिक्कत आ रही है. मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Government) हर संभव जनता को मदद पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है.