ग्वालियर। कोरोना संकट के बीच दो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इनमें एक पुलिस और दूसरा नगर निगम अमले के सफाईकर्मियों का है. इन दोनों का क्षेत्रीय नागरिकों ने तालियां बजाकर और माला पहनाकर अभिनंदन किया.
कंपू थाना क्षेत्र टोंटा की बजरिया के लोगों ने 100 डायल में सवार होकर पहुंचे पुलिसकर्मियों का स्वागत तालियां बजाकर, फूलमाला पहनाकर किया. साथ ही मास्क और सेनिटाइजर दे रहे हैं, वहीं दूसरे वीडियो में यही लोग नगर निगम अमले के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन करने वाले सफाईकर्मियों का फूलमाला पहनाकर और उनका स्वागत कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस और सफाई कर्मियों का स्वागत कोरोना संकट के दौरान खुद की जान को जोखिम में डालकर सेवाएं देने के लिए किया जा रहा है.