ग्वालियर। महाराजपुरा थाना इलाके में गंगा विहार कॉलोनी में एक नाबालिग लड़की की मर्जी के बिना जबरदस्ती शादी कराने का मामला सामने आया है. जब शादी की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पुलिस और महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी पहुंचे और शादी को रुकवाया. पुलिस दूल्हा पक्ष के परिवार से पूछताछ में जुटी हुई है.
वहीं नाबालिग को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा. दरअसल गंगा विहार कॉलोनी में बीती रात नाबालिग बालिका की उसकी मर्जी के बिना शादी कराई जा रही थी. डायल 100 को सूचना दी गई कि शादी बालिका की मर्जी के बिना हो रही थी. हालांकि बच्ची अभी नाबालिग है. उसके बाद पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुंची.
उसके बाद एसडीएम और महिला बाल विकास के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दूल्हा और उसके परिवार वालों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. वहीं नाबालिग को आज बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा.