ग्वालियर। डबरा अनुविभाग में लॉकडाउन के बाद भी अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. लॉकडाउन में प्रशासन और पुलिस लोगों को कोरोना महामारी से बचाने में लगी है, जिसका फायदा लगातार रेत माफिया उठा रहे हैं और अपनी दबंगई के दम पर सिंध नदी से रेत निकालकर बेच रहे हैं. पुलिस ने दही गांव के पास चार वाहन जब्त किए हैं जो रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे.
खनन माफिया सिंध नदी के रेत घाटों पर अवैध तरीके से पनडुब्बियां डालकर रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे हैं. डबरा और पिछोर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सिंध नदी के बेलगाढा रेत घाट से रेत भरकर जा रहे चार ट्रेक्टर-ट्रॉली को दही गांव के पास से जब्त किया है.
डबरा पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलगढा रेत घाट से रेत भरकर चार ट्रेक्टर ट्रॉली निकल रहे हैं, जिसके बाद डबरा व पिछोर थाना पुलिस ने चारों ट्रैक्टर ट्रॉलियों को जब्त कर लिया और पिछोर थाना परिसर में आगे की कार्रवाई के लिए रखवा दिया है.
लॉकडाउन के बाद भी डबरा अनुविभाग में धड़ल्ले से रेत माफिया अवैध रेत कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. कोरोना महामारी के इस समय में डबरा पूरी तरह से लॉकडाउन है. पुलिस व प्रशासन लोगों को घर से बाहर निकलने से रोकने में जुटे. सभी सीमाएं सील हैं और जगह-जगह पुलिस पहरा दे रही है, इसके बाद भी रेत का अवैध कारोबार जारी होना एक बड़ी बात है. आखिर पुलिस के पहरे को तोड़कर ये रेत माफिया कैसे रेत का परिवहन बेधड़क होकर कर रहे हैं ये चिंता की बात है.