ETV Bharat / state

अवैध संबंधों के शक में महिला का मर्डर, पति समेत पांच आरोपी गिरफ्तार - ग्वालियर साडा रोड मर्डर केस

पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है, जिसमें एक पति ने पत्नी का चरित्र शंका के चलते मर्डर किया था. मर्डर करने में उसकी बहन और बहनोई के अलावा भी कुछ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:45 PM IST

ग्वालियर । जिले की पुलिस ने एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मृतिका के पति ने अपनी बहन, बहनोई और दो अन्य साथियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पति को आशंका थी कि उसकी पत्नी कई लोगों से बात करती है. चरित्र पर संदेह के चलते आरोपियों ने उसे साडा रोड पर ले जाकर मार डाला था. दरअसल 13 जुलाई की सुबह साडा रोड पर हाइवे किनारे एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी.

पति ने की थी पत्नी की हत्या

स्टेडियम के पास मिली लाश के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ था, जिससे पुलिस को कोई सुराग मिल सके, लेकिन जब बाद में महिला की शिनाख्त हुई तो, उसके पति और परिवार पर पुलिस ने शिकंजा कसना चालू कर दिया. पुलिस ने पता किया कि उसके पति ने 2 साल पहले भिंड की महिला से लव मैरिज की थी. बाद में दोनों पति-पत्नी ग्वालियर में किराए के मकान में रहने के लिए आ गए थे.

पति को शक था कि उसकी पत्नी कई लोगों से बात करती है, जिसके चलते उसने अपने बहनोई विकास सोनी, बहन रेणु शर्मा, दिलशाद खां और बब्बू सिंधी के साथ मिलकर मृतिका को सारा रोड पर ले गए. वहां गला दबाकर कर उसको मार डाला और बाद में पहचान छुपाने की नियत से उसके शरीर को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ग्वालियर । जिले की पुलिस ने एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मृतिका के पति ने अपनी बहन, बहनोई और दो अन्य साथियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पति को आशंका थी कि उसकी पत्नी कई लोगों से बात करती है. चरित्र पर संदेह के चलते आरोपियों ने उसे साडा रोड पर ले जाकर मार डाला था. दरअसल 13 जुलाई की सुबह साडा रोड पर हाइवे किनारे एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी.

पति ने की थी पत्नी की हत्या

स्टेडियम के पास मिली लाश के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ था, जिससे पुलिस को कोई सुराग मिल सके, लेकिन जब बाद में महिला की शिनाख्त हुई तो, उसके पति और परिवार पर पुलिस ने शिकंजा कसना चालू कर दिया. पुलिस ने पता किया कि उसके पति ने 2 साल पहले भिंड की महिला से लव मैरिज की थी. बाद में दोनों पति-पत्नी ग्वालियर में किराए के मकान में रहने के लिए आ गए थे.

पति को शक था कि उसकी पत्नी कई लोगों से बात करती है, जिसके चलते उसने अपने बहनोई विकास सोनी, बहन रेणु शर्मा, दिलशाद खां और बब्बू सिंधी के साथ मिलकर मृतिका को सारा रोड पर ले गए. वहां गला दबाकर कर उसको मार डाला और बाद में पहचान छुपाने की नियत से उसके शरीर को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.