ग्वालियर । जिले की पुलिस ने एक महिला की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मृतिका के पति ने अपनी बहन, बहनोई और दो अन्य साथियों के साथ हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी पति को आशंका थी कि उसकी पत्नी कई लोगों से बात करती है. चरित्र पर संदेह के चलते आरोपियों ने उसे साडा रोड पर ले जाकर मार डाला था. दरअसल 13 जुलाई की सुबह साडा रोड पर हाइवे किनारे एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी.
स्टेडियम के पास मिली लाश के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ था, जिससे पुलिस को कोई सुराग मिल सके, लेकिन जब बाद में महिला की शिनाख्त हुई तो, उसके पति और परिवार पर पुलिस ने शिकंजा कसना चालू कर दिया. पुलिस ने पता किया कि उसके पति ने 2 साल पहले भिंड की महिला से लव मैरिज की थी. बाद में दोनों पति-पत्नी ग्वालियर में किराए के मकान में रहने के लिए आ गए थे.
पति को शक था कि उसकी पत्नी कई लोगों से बात करती है, जिसके चलते उसने अपने बहनोई विकास सोनी, बहन रेणु शर्मा, दिलशाद खां और बब्बू सिंधी के साथ मिलकर मृतिका को सारा रोड पर ले गए. वहां गला दबाकर कर उसको मार डाला और बाद में पहचान छुपाने की नियत से उसके शरीर को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी. पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.