ग्वालियर| इंदरगंज पुलिस ने एक कोचिंग इंस्टीट्यूट पर छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को कोचिंग इंस्टीट्यूट से ग्वालियर, भिंड, मुरैना और ग्वालियर के स्कूलों की सीलें मिली हैं. पुलिस को कई प्रशिक्षणार्थियों के थंब इंप्रेशन भी मिले हैं, जिन्हें अटेंडेंस के रूप में काम में लिया जाता था.
मुख्यमंत्री कौशल विकास संवर्धन योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है. 3 महीने के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए कई छात्रों ने सितंबर 2018 में सीएससी इंस्टीट्यूट में प्रवेश लिया था, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बाद भी उन्हें ना तो सर्टिफिकेट दिया गया और ना ही कोई परीक्षा ली गई. इसकी शिकायत एक प्रशिक्षणार्थी ने पुलिस में की और उसने बताया कि प्रशिक्षण देने वाले युवाओं के नकली थंब इंप्रेशन बनाकर उनकी अटेंडेंस लगाई जा रही है.
फालका बाजार स्थित सीएससी कोचिंग इंस्टीट्यूट में पुलिस ने छापा मारा और यहां विवेक यादव उसके भाई प्रमोद यादव सहित कंप्यूटर ऑपरेटर रमन शाक्य को गिरफ्तार किया है. निशुल्क रूप से मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत प्रशिक्षण देने के एवज में सरकार से संस्थान को भुगतान भी मिलता है. अपने यहां ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को दिखाने के लिए इंस्टीट्यूट थंब इंप्रेशन से अटेंडेंस का काम कर रहा था.