ग्वालियर। एक गार्डन के बंद कमरे में सटोरी पप्पू खान के साथ पार्टी करने पर एसपी अमित सांघी ने एएसआई सहित चार जवानों को लाइन अटैच किया है. लाइन अटैच करते हुए चारों जवानों के पार्टी करते हुए फोटो एसपी के पास एक गोपनीय शिकायत के जरिए पहुंचे थे. वहीं जवानों को लाइन अटैच करने का यह आदेश सोमवार को जारी किया गया है. सटोरी पप्पू खान बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का चर्चित सटोरिया है. इसके खिलाफ थाने में कई मामले पहले से ही दर्ज हैं.
शादी के लिए नाबालिग लड़की का अपहरण, राजस्थान में 1 लाख में करवाई शादी, गुजरात में दबोचे आरोपी
मंगलम मैरिज गार्डन में की शराब पार्टी
एसपी अमित सांघी को कुछ दिन पहले एक गोपनीय शिकायत मिली थी और इस शिकायत के साथ ही एक फोटो भी मिला था. इस फोटो में पुलिस के कुछ जवान बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के चर्चित सटोरिये पप्पू के साथ मंगलम मैरिज गार्डन के एक कमरे में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. एसपी ने इस शिकायत का दायित्व एडिशनल एसपी पंकज पांडे को सौंपा था.
एएसआई कमल सिंह चौहान सहित चार लाइन अटैच
एडिशनल एसपी की जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि बहोड़ापुर थाने में पदस्थ एएसआई कमल सिंह चौहान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक कमल वर्मा, सीएसपी आफिस में पदस्थ सिपाही जसविंद सिंह और अनूप सिंह गुर्जर ने मंगलम गार्ड का रूम खुलवाकर बंद कमरे पप्पू सटोरिये के साथ पार्टी की थी. फोटो से इन लोगों की पहचान के बाद एसपी ने चारों को पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है. एसपी ने सटोरियों के साथ पार्टी करना विभाग की छवि धूमिल करने और संदिग्ध आचरण माना है.