ग्वालियर। होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. होली के दिन पुलिस शहर के हर प्रमुख चौराहे और बाजारों में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी. हुड़दंगियों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है, साथ ही बोर्ड परीक्षा की वजह से डीजे बजाने की भी मनाही रहेगी.
होलिका दहन के चलते शहर भर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसको देखते हुए शहर के हर प्रमुख चौराहों और बाजारों में पुलिस के चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं, ताकि कानून व्यवस्था बिगड़ने न पाए.
ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि, डीजे संचालकों की मीटिंग लेकर उन्हें कोर्ट की हिदायत दे दी गई है. क्योंकि इस समय 10वीं और 12वीं की परीक्षा चल रही है, इसलिए लोगों से डीजे का उपयोग कम से कम करने की सलाह दी गई है, ताकि पढ़ने वाले छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि, एक निर्धारित आवाज और समय के हिसाब से ही डीजे चलाया जा सकेगा.
बता दें कि, पुलिस मंगलवार को होली नहीं खेलेगी. पुलिस की होली बुधवार को डीआरपी लाइन में मनाई जाएगी.