ग्वालियर। पुलिस ने लूट के आरोपी का जुलूस निकाला. थाने की गाड़ी खराब होने पर आरोपी का जुलूस निकालते हुए पुलिस न्यायालय पैदल लेकर पहुंची. यहां न्यायालय थाने से तीन किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है.
इस आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक सब्जी बेचने वाली महिला से नकदी सहित सब्जी लूटी थी. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस को सूचना मिली कि लूट करने वाला आरोपी थाटीपुर के नदी पार डाल पर घूम रहा है.
पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की अपना नाम प्रदीप जाटव थाटीपुर का रहने वाला बताया. वहीं इसके दो साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई इसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है.