ग्वालियर। रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने रुकी हुई स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन से गेहूं के 92 बोरा गेहूं उड़ाने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि उनके 4 साथी मौके से भागने में सफल हो गए हैं. आरपीएफ पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका आपराधिक रिकॉर्ड तलाशने का काम शुरू कर दिया है.
दरअसल रेल से पंजाब से उड़ीसा गेहूं की बड़ी खेप भेजी जा रही थी. लाइन क्लियर नहीं होने की स्थिति में झांसी से पहले 6 फरवरी की रात को कोटरा स्टेशन के नजदीक ट्रेन को रोकना पड़ा था. इस कारण अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने मालगाड़ी की एक बोगी काट लिया और उसमें से 92 बोरा गेहूं उड़ा दिया. गेहूं को रेलवे लाइन के नजदीक रखकर यह लोग बाइक और दूसरे वाहन से गेहूं के बोरो को ले जा रहे थे, तभी बदमाशों की हरकत का पुलिस को पता चल गया.
आरपीएफ पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपियों जीएस राजपूत, गोविंद सिंह, अमित सेन और सजीवन रावत को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इनके चार साथी साकेत लोधी, जंडेल रावत, चंद्रभान लोधी और मुरारी सिंह भागने में सफल हो गए. चोरी के पूरे माल को आरपीएफ ने बरामद कर लिया है. वहीं आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.