ग्वालियर। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों की गैंग को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो लाख रूपये की कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं.
दरअसल ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र में हो रहीं चोरी की घटनाओं की शिकायत लगातार मिल रही थीं, वहीं मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बीते दिनों हुईं चोरी आरोपी संजय नगर पुल के पास खड़े हुए हैं तत्काल पुलिस ने एक टीम गठित कर घेराबंदी कर चार युवकों को पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों से पूछताछ करने पर अपना नाम विकास कोली, नारू कोली, विनोद राठौर, बॉबी सिंह बताया जिसके उनके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया.