ग्वालियर। शहर में तीन थानों के पुलिस बल ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान पुलिस ने बदमाशों को उनके घर से धर दबोचा. बदमाशों की तलाशी ली गई, तो किसी के पास से चाकू तो कहीं किसी के घर से अवैध शराब मिली. इस अभियान के दौरान पुलिस ने 14 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें एक स्थायी वारंटी शामिल है.
दरसअल शहर के तीन थाने जनकगंज, इंदरगंज और पड़ाव थाना पुलिस के बल ने सुबह 4 बजे बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. सबसे पहले गेंडे वाली सड़क से कुछ बदमाशों को पकड़ा, जिसके बाद नई सड़क, डलिया वाला मोहल्ला सहित अन्य मोहल्लों में जाकर बदमाशों को उनके घर से पकड़ा गया. सुबह 3 घंटे तक चले इस अभियान में 7 अवैध शराब के बदमाश, दो बदमाशों को आर्म्स एक्ट, पांच शांति भंग करने के मामले में गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस ने सभी 14 अपराधियों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.