ग्वालियर। जिले के जनकगंज थाना क्षेत्र के छत्रीमंडी से एक नाबालिग बच्ची का किन्नर के द्वारा अपहरण का मामला सामने आया है, जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार घर में सो रही नाबालिग को उठाकर ले जा रही थी. फिलहाल पकड़े गए किन्नर से पुलिस पूछताछ में जुट गई है.
छत्रीमंडी स्थित पटिया ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाली महिला की पांच साल की बेटी घर में सो रही थी, पिता किसी काम से बाहर गए थे, तभी रामकली नाम की एक किन्नर मौका पाकर बच्ची को उठा ले गई. जब पिता घर लौटकर आया, तो बच्ची उसे नहीं मिली. आसपास तलाश करने पर भी बच्ची नहीं मिली. जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आसपास तलाश की, तो एक शख्स ने पुलिस को बताया कि, एक कार के अंदर किन्नर बैठी हुई थी और वो बच्ची को ले जा रही थी.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए किन्नर को धरदबोचा, जिसके पास से बच्ची को बरामद कर लिया गया है. वहीं उस कार में दो बच्चे पहले से बैठे हुए थे. पुलिस ने किन्नर को थाने ले जाकर पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही बताया कि, कार में जो दो बच्चे पहले से बैठे थे, वे उसके परिचित व्यक्ति के है. बच्ची की मां ने गुस्से में थाने के अंदर ही किन्नर को चप्पल फेंककर मारा. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किन्नर के खिलाफ अपहरण और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया है.