ग्वालियर। पुलिस ने भिंड जिले के पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति गजराज जाटव को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी विवाहित महिला को बहला-फुसलाकर एक कमरे में ले गया और नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.
पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सामाजिक कार्यक्रम में शहर आया था. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया. पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.