ग्वालियर: मंगलवार से कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाए जाने की आशंकाओं के बीच सोमवार को पुलिस प्रशासन ने इस महामारी को लेकर अनूठे तरीके से जागरूकता अभियान चलाया. फिल्मी गीतों पर बनाए गए कोरोना गीतों से इस बीमारी की भयावहता बताते हुए बैंड बाजों के साथ गीत गाए गए.
शहर के एक प्रसिद्ध बैंड के कर्मचारियों ने कोरोना महामारी को लेकर बनाए गए फिल्मी धुनों के गीतों को गाकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश की. आगे-आगे पुलिस कर्मचारी हेलमेट में कोरोना संक्रमण की भयावहता दिखाते हुए चल रहे थे जबकि पीछे बैंड और कर्मचारी चल रहे थे.
खास बात यह है कि लॉकडाउन को लेकर इस समय शहर के बाजार सूनसान हैं ऐसे में सिर्फ दौलतगंज, सराफा बाजार के इलाकों में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने घर की छतों से पुलिस का यह अनूठा प्रयोग देखा, लेकिन शहर की अधिकांश आम जनता इस प्रदर्शन से बेखबर रही. यह अभियान दौलत गंज से शुरू होकर सराफा बाजार होता हुआ वापस दौलतगंज में खत्म हुआ.