ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में पानी पुरी और चाट का ठेला लगाने वाली महिला से 11 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में बातचीत करेंगे. ग्वालियर की इंदिरा नगर में रहने वाली महिला अर्चना पानी पुरी और चाट का ठेला लगाती हैं.
अर्चना ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से 10 हजार रुपए का लोन लिया था. उसके बाद वो खुद चाट का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं. महिला अर्चना की पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक अर्चना चाट के ठेले पर ही पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करेंगी.
लॉकडाउन में अर्चना का पति बीमार हो गया था. इस वजह से उनके ऊपर रोजी-रोटी का संकट आ गया. इसी दौरान अर्चना ने जिला प्रशासन की तरफ से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन निकाला और उसके बाद उसने हाथ का ठेला तैयार कर चाट के रोजगार से अपने परिवार का भरण पोषण करना शुरु किया.