ETV Bharat / state

सिंधिया के खिलाफ HC में याचिका दायर, 500 करोड़ की सरकारी जमीन हड़पने का आरोप

ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी कमलराजे ट्रस्ट की जमीनों को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दायर की गई है. ये याचिका ग्वालियर के रिषभ भदोरिया ने दायर की है, साथ ही अपनी जान को भी सिंधिया से खतरा बताया है.

Petition filed against Scindia in the High Court IN GWALIOR
सिंधिया के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:13 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भले ही सरकार शिवराज की है, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही राज है, शिवराज मंत्रिमंडल में करीब आधे मंत्री सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. इन्हीं समर्थकों ने ही कांग्रेस की सरकार का तख्तापलट किया था, लेकिन सिंधिया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी कमलराजे ट्रस्ट की जमीन को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दायर की गई है. ये याचिका ग्वालियर के ऋषभ भदोरिया ने दायर की है, साथ ही सिंधिया से अपनी जान को खतरा भी बताया है.

सिंधिया के खिलाफ याचिका दायर

याचिकाकर्ता ऋषभ भदोरिया ने जनहित याचिका में कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में 22 से ज्यादा ऐसी सरकारी जमीन है. जिसे सिंधिया ने सरकारी दस्तावेज में अपने नाम और कमलराजे ट्रस्ट के नाम पर चढ़ा दिया है, जबकि ये सरकारी है. ये जमीन 2017 से 2018 के बीच शासकीय भूमि के नाम पर दर्ज थी, जबकि कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपने रसूख के दम पर सिंधिया ने 2018-19 में अपने और अपने ट्रस्ट के नाम करवा लिया.

इस याचिका पर सोमवार या मंगलवार को सुनवाई हो सकती है. जिस जमीन के सर्वे की बात याचिकाकर्ता ने कही है, उन जमीनों की कीमत आज के समय में करीब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भले ही सरकार शिवराज की है, लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का ही राज है, शिवराज मंत्रिमंडल में करीब आधे मंत्री सिंधिया के कट्टर समर्थक माने जाते हैं. इन्हीं समर्थकों ने ही कांग्रेस की सरकार का तख्तापलट किया था, लेकिन सिंधिया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी कमलराजे ट्रस्ट की जमीन को लेकर एक जनहित याचिका हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दायर की गई है. ये याचिका ग्वालियर के ऋषभ भदोरिया ने दायर की है, साथ ही सिंधिया से अपनी जान को खतरा भी बताया है.

सिंधिया के खिलाफ याचिका दायर

याचिकाकर्ता ऋषभ भदोरिया ने जनहित याचिका में कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में 22 से ज्यादा ऐसी सरकारी जमीन है. जिसे सिंधिया ने सरकारी दस्तावेज में अपने नाम और कमलराजे ट्रस्ट के नाम पर चढ़ा दिया है, जबकि ये सरकारी है. ये जमीन 2017 से 2018 के बीच शासकीय भूमि के नाम पर दर्ज थी, जबकि कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपने रसूख के दम पर सिंधिया ने 2018-19 में अपने और अपने ट्रस्ट के नाम करवा लिया.

इस याचिका पर सोमवार या मंगलवार को सुनवाई हो सकती है. जिस जमीन के सर्वे की बात याचिकाकर्ता ने कही है, उन जमीनों की कीमत आज के समय में करीब 500 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.