ग्वालियर। सड़क हादसे में एक युवक घायल हुआ था जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया.दरअसल गोल पहाड़िया निवासी जसवंत मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी उनका एक्सीडेंट एक ट्रक से हो गया, आनन-फानन में वहां के लोगों ने परिजनों के साथ मिलकर उसे गोला मंदिर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन आज सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया और आक्रोश में आकर हॉस्पिटल परिसर में तोड़फोड़ कर धरने पर बैठ गए. परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी मौत हुई है. वहीं हंगामे की खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया, और मामले की जांच में जुट गई है.