ग्वालियर। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से चंबल अंचल में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, 3 दिन से अंचल में तापमान 40 डिग्री के नीचे बना हुुआ है. यही वजह है कि लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आगे भी एक सप्ताह तक तापमान में ऐसी ही गिरावट देखने को मिलेगी. अभी एक और सिस्टम अरब की खाड़ी से होकर गुजरात और राजस्थान से होकर गुजरेगा, जिसका असर ग्वालियर अंचल पर भी पड़ेगा.
ग्वालियर अंचल में पिछले 15 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से लोग सुबह और शाम के वक्त ही घर से निकल पा रहे हैं. बंगाल की खाड़ी में बन रहे द्रोणिका सिस्टम से अंचल में तेज आंधी और बारिश हुई है. जिसकी वजह से अंचल के तापमान में काफी गिरावट आई है. आगामी एक सप्ताह तक ऐसे ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.